दलितों पिछड़ो व वंचितों के लिए न्याय का रास्ता है संविधान: डॉ. अरशद सम्राट

 दलितों पिछड़ो व वंचितों के लिए न्याय का रास्ता है संविधान: डॉ. अरशद सम्राट

मुजफ्फरनगर।

बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सम्राट इंटर कॉलेज के स्टाफ व विद्यार्थियों ने भारत रत्न बाबा अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके रचित भारतीय संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।सपा प्रधानाचार्य डॉ. अरशद सम्राट ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने देश मे छुआछुत भेदभाव के लिए एतिहासिक संघर्ष व आंदोलन के जरिये दलितों पिछड़ो व वंचितों के लिए न्याय का रास्ता तैयार किया। उनके द्वारा रचित संविधान ही देश के सभी लोगो के लिए न्याय देने का सिद्धान्त बना है। जिसकी रक्षा का संकल्प लेना होगा।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अरशद सम्राट, शगूफा नाज़, इऱफाना अंजुम व समस्त स्टाफ उपस्थित रहै।