होटल ग्रीन एप्पल स्वरूप प्लाजा रुड़की रोड मुजफ्फरनगर में ब्लॉक स्तरीय उत्सव "*हमारा आंगन हमारे बच्चे*" आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता कौशिक उपस्थित रही।श्रीमती संगीता प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर व श्री ज्योति प्रकाश तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र द्वारा सरस्वती मां की चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर श्री माया राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवट से आए छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी (शहर) द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री व उनकी साहिकाओ को बेसिक शिक्षा परिषद व बाल विकास परियोजना से संबंधित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर श्रीमती उषा एस0आर0जी0, श्रीमती रश्मि मिश्रा एस0आर0जी0, श्री सुशील कुमार जिला समन्वयक समग्र शिक्षा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर व नगर क्षेत्र में कार्यरत अध्यापक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्रीमती हर्षिता आनंद व श्रीमती हिमानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा किया गया।
ब्लॉक स्तरीय उत्सव हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन