जिले में दिखेगा बॉलीवुड व टी वी कलाकारों का जलवा।
मुज़फ्फरनगर। जिले की एक मात्र संस्था ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन जो कि बच्चों के हुनर को एक सही प्लेटफार्म देने के लिए कार्य करती आ रही है। आने वाली 28 अक्टूबर को शहर के एक बैंकेट हॉल में मिस्टर एन्ड मिस उत्तर प्रदेश 2021 तथा किड्स फैशन शो के नाम से एक भव्य मॉडलिंग शो का आयोजन कर रही है। जिसमे 4 वर्ष से लेकर 30 वर्ष की आयु वाले प्रतिभागी अपने हुनर का जलवा दिखाते नज़र आएंगे। शो को जज करने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री और एम टी वी से फेम पा चुके सागर आनंद, एलिना चौहान, फैशन इंडस्ट्री से मनीष लोहिया, सैनी विपिन बच्चों को जज करते नज़र आएंगे वहीं प्रियांशु अरोरा, वामिक इलाही, अर्चित शर्मा सभी प्रतिभागियों को मॉडलिंग और अभिनय की बारीकियां समझाते हुए दिखेंगे। आयोजन में इंस्टाग्राम से फेम पा चुके प्रारब्धा बटवाल (लगभग 10 लाख फॉलोवर्स) तथा डांस प्लस से सुर्खियों में आये मेरठ के नैतिक सिंघल सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शो में शामिल होंगे।
वहीं मुहम्मद वसीम और अमीर अली अपने नए डिज़ाइनर ड्रेस में मॉडल्स के साथ वॉक करते नज़र आएंगे। हमारे संवाददाता से बात करते हुए संस्था के पदाधिकरी अविषेक राजपूत ने बताया कि संस्था समय समय पर बच्चो के लिए कुछ न कुछ आयोजन करती रहती है जिस से बच्चो के अंदर छिपे हुनर को सही मुकाम तक लाया जा सके। प्रोग्राम में सभी कोविड की गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा। किसी को भी बिना मास्क के प्रवेश नही दिया जाएगा। प्रोग्राम में सिर्फ वोही लोग सम्मिलित हो सकेंगे जिन्होंने वैक्सीनेशन करवाया हुआ होगा ।