समाजवादी नेता स्वर्गीय श्री जनेश्वर मिश्र जी की जयंती के उपलक्ष में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर जनपद मुजफ्फरनगर में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई । जिसमें समाजवादी साइकिल यात्रा के बुढाना विधानसभा के प्रभारी असद पाशा व पूर्व डी सी डी एफ सभापति सुबोध त्यागी ने पहुंचकर बुढ़ाना विधानसभा के बुढ़ाना कस्बा, सफीपुर पट्टी ,जोगिया खेड़ा , चंदहेड़ी , जोला , कल्याणपुर , दभेड़ि व शाहपुर कस्बा में पहुंचकर साइकिल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया ।
असद पाशा ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान , मजदूर , छात्र , युवा , महिला विरोधी है । वर्तमान सरकार की नीति जनविरोधी है । जनता हित में इनकी कोई आस्था नही है । सिर्फ सत्ता में कायम रहना इनका मुख्य उद्देश्य । हम समाजवादी लोग जन जन तक साईकिल यात्र से जनता को श्री अखिलेश यादव की नीतियों से अवगत कराएंगे ओर 2022 में फिर से अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे ।
सुबोध त्यागी ने कहा की ये जनविरोधी नीतियों से अब जनता मुक्त होना चाहती है और 2022 में फिर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में विकास चाहती है । श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के हर वर्ग को समान रखा है और विकास किया है और जनता के दिलो पर राज किया है ।
शिवम त्यागी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने युवाओं का शोषण कर उनके अरमानों को मारने का काम किया है । युवाओं को रोजगार से दूर कर उनके भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है । भाजपा सरकार युवा विरोधी है और ये युवा अब जाग चुका है और अखिलेश में विश्वास बना चुका है और श्री अखिलेश यादव को अब मुख्यमंत्री बना कर ही थमेगा ।
इस दौरान जिला महासचिव युवजन सभा शिवम तयगी एडवोकेट , फारुख पूर्व मंत्री , मुन्ना प्रधान जौला , विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान ,नगर अध्यक्ष राशिद,जफर चैयरमैन , पूर्व प्रधान तनवीर चौधरी , सरताज कुरेशी ,अनीस उपाध्याय, सुभाष त्यागी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य जब्बार , परवेज़ सैफी , सहावर खान , अभिनव , विनोद , शुभम वर्मा, निशात अहमद आदि रहे ।