यूनिसेफ़ के मोबिलाइजेशन द्वारा मेहमुदिया मदरसे के मोहतमिम मौलाना अब्दुल कय्यूम का कराया गया टीकाकरण
चिकित्सा विभाग द्वारा मदरसा मेहमुदिया सरवट में यूनिसेफ़ के मोबिलाइजेशन से टीकाकरण कैम्प का सफल आयोजन कराया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा 280 लोगों ने टीकाकरण कराया। यूनिसेफ़ की लगातार की जा रही मेहनत रंग ला रही है जिसमें घर घर जाकर व मस्जिदो से ऐलान के माध्यम से जागरूकता की जा थी है ।समाज में लोग अफवाहों को ध्यान न देकर हो रहे हैं जागरूक। जागरूकता की इसी क्रम को देखते हुए जनपद मुज़फ्फरनगर जल्द ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है । यूनिसेफ़ के ब्लॉक कोर्डिनेटर रिफ़ाक़त अली द्वारा मस्जिद के मौलाना व स्थानीय चिकित्सकों का सहयोग टीकाकरण में लिया जा रहा है।