छात्र छात्राओं को संक्रमण से बचाने हेतु अभिभावकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाए:गजेंद्र कुमार
सम्राट न्यूज़
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि समस्त प्रधानाचार्यगण/ प्रधानाध्यापकगण को अवगत कराना है की आज शाम 6 बजे ज़िला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा आयोजित ज़ूम मीटिंग में निर्देश दिए गए हैं की कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व तैयारी के क्रम में हमारे विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को संक्रमण से बचाने हेतु उनके अभिभावकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दिया जाना अति आवश्यक है। इस ग्रूप के माध्यम से आपको प्रतिदिन जनपद के विभिन्न स्थानों पर होने वाले वैक्सिनेशन प्रोग्राम से अवगत कराया जा रहा है। विद्यालय सामाजिक संस्था है अतः समाज के प्रति हमारी महती ज़िम्मेदारी भी है, महामारी के इस समय में हमारी भूमिका निर्णायक हो सकती है। मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है की कृपया सभी प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, कार्यालय कर्मचारी, छात्र छात्रायें( जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं) तथा सभी अभिभावकगण अनिवार्य रूप से वैक्सिनेशन करायें। एकमात्र यही उपाय है जिससे हम कोरोना को जल्दी ही और निश्चित रूप से समाप्त कर सकते हैं, ऐसा हमने पूर्व में भी किया है जब चेचक और प्लेग़ जैसी महामारियों को वैक्सिनेशन के माध्यम से ही समाप्त किया गया है। कृपया अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों को निर्देश दे दें कि अपने ऑनलाइन कक्षाओं के WhatsApp ग्रूप में पहले दो मिनट वैक्सिनेशन के सम्बंध में बच्चों को जागरूक करें ताकि वो अपने अभिभावकों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार करें। शिक्षकगण ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से यह जानकारी भी जुटाने का कार्य करेंगे की उनकी कक्षा के छात्र छात्राओं के कितने अभिभावकों ने वैक्सिनेशन करा लिया है तथा कितने ऐसे हैं जिन्होंने अभी एक डोज़ ली है तथा कितनों के द्वारा दोनों डोज़ ली जा चुकी है। जिन अभिभावकों ने अभी तक कोई डोज़ नहीं ली हैं उन अभिभावकों को बच्चों से कहकर ऑनलाइन बुला कर बात कर सकते हैं , उन्हें वैक्सीन तथा कोरोना protocol की जानकारी दे सकते हैं। इससे हमारा संदेश प्रत्येक अभिभावक तक पहुँच सकेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो वैक्सिनेशन का प्रतिदिन का प्रोग्राम मेरे द्वारा आपको शेयर किया जाता है, वो आप अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों को भेजें और शिक्षक उसे अपने ऑनलाइन कक्षा के WhatsApp ग्रूप में शेयर करें ताकि लोगों को अपने सबसे नज़दीक के वैक्सीन केंद्र की जानकारी मिल सके। बच्चों से कोरोना और वैक्सीन के सम्बंध में बात बहुत सहज होकर की जाय, किसी तरह का भय या आतंकित करने जैसी कोई भी बात ना की जाय। मुझे आशा है की इस पुनीत कार्य में आप सभी पूर्ण ज़िम्मेदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। कृपया मेरे इस मेसेज को अपने विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को भेजने का कष्ट करें।