*गोल्डन हार्ट फाउंडेशन/ चैरिटेबल ट्रस्ट* की मीटिंग कार्यालय शमा माडर्न जूनियर हाई स्कूल खालापार पर संपन्न हुई। जिसमें सभी मेंबरान ने मिलकर सबकी सहमति से कार्यकारिणी समिति का गठन किया।
*श्री मरगूब इलाही अध्यक्ष, बाबर खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महबूब अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रिफाकत बेग उपाध्यक्ष, सरताज अहमद महासचिव, चौधरी इरशाद अहमद वरिष्ठ सचिव, आसिफ खान वरिष्ठ सचिव, जावेद अख्तर वरिष्ठ सचिव, सचिन कुमार बंसल कोषाध्यक्ष, आरिफ अली एडवोकेट कानूनी सलाहकार ,मुहम्मद शाकिर प्रेस प्रवक्ता, मुहम्मद नौशाद वरिष्ठ सदस्य, मुहम्मद गुलजार वरिष्ठ सदस्य,जावेद आसीम वरिष्ठ सदस्य शहजाद अब्बासी, साज़िद अब्बासी, मुहम्मद नवाब अंसारी, मुहम्मद नवाब अब्बासी, मुहम्मद अरशद, मुहम्मद बिलाल मुहम्मद आरिश,मुहम्मद शादाब अंसारी* फाउंडर मेंबर मरगूब इलाही (अध्यक्ष जी) ने ट्रस्ट का विस्तार करते हुए *तनवीर आलम उर्फ गुड्डू* भाई को *नगर अध्यक्ष* की कमान सोपीं सभी मेंबरों की उपस्थिति में सभी की सहमति से चुनाव संपन्न हुआ।
गठित हुई कार्यकारिणी ने जल्द ही कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगवाने पर विचार विमर्श किया भविष्य में जल्द ही कैंप का आयोजन होगा सभी सदस्यगण व पदाधिकारियों की सहमति रही इसी के साथ आज की मीटिंग का समापन हुआ।