ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में जिला महिला अस्पताल में सीएमएस कार्यालय में चल रहे 18 वर्ष से 44 वर्ष महिला विशेष पिंक बूथ पर टीकाकरण हेतु गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य टीकाकरण की जागरूकता करना रहा। इस अवसर पर महिलाओं के टीकाकरण उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण-पत्र वितरित किये गए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ0आभा, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर डॉ0 सविता डबराल, जिला समन्वयक यूनिसेफ तरन्नुम सिद्दीकी व संस्था से साबरा शेख व शबीना शानदार उपस्थित रही।
18 वर्ष से 44 वर्ष महिला विशेष पिंक बूथ पर टीकाकरण हेतु गतिविधियों का आयोजन