ब्राइट फ्यूचर आयोजित करेगी दा डांस किंग तथा किड्स फैशन शो


मि० एंड मिस क्राउन यू पी की अपार सफलता के बाद ब्राइट फ्यूचर फॉउंडेशन जल्द ही मि० एंड मिस इंडिया शाइनिंग स्टार 2021 का आयोजन करने जा रही है। जिसका ग्रेंड फिनाले मुज़फ्फरनगर में होगा। संस्था के जनरल सेक्रेटरी शाहरुख चौधरी ने बताया कि इस बार संस्था राष्ट्रीय लेवल पर इस प्रतियोगिता को कराने जा रही है। इस बार शो 4 दिन तक चलेगा  जिसमे पहले दिन दा डांस किंग 2021 के टाइटल से भव्य डांस प्रतियोगिता, दूसरे दिन किड्स फैशन शो, तीसरे दिन ग्रूमिंग तथा कोरियोग्राफी की ट्रेनिंग और अंतिम दिन मि० एंड मिस इंडिया शाइनिंग स्टार 2021 का ग्रेंड फिनाले आयोजित किया जाएगा।

जिसमे मुख्य रूप से बॉलीवुड कलाकार तथा बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना, दिनेश मोहन,  फेमिना मिस इंडिया ज़ोया अफ़रोज़, सुपर डांसर सोनी टीवी फेम नैतिक सिंघल, आमिर रॉक, राहुल खत्री, मनीष लोहिया आदि को सलेब्रिटी गेस्ट तथा जज के रूप में आमंत्रित करने के लिए सम्पर्क किया जा रहा है। वही मॉडल्स, स्पांसर, डिज़ाइनर, मेकअप आर्टिस्ट इत्यादि के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। जो भी लोग इस बड़े शो का हिस्सा बनना चाहता हो वो संस्था से सम्पर्क कर सकता है।

संस्था के सचिव डाक्टर थानवी ने बताया कि ये शो मुज़फ्फरनगर के इतिहास का सबसे बड़ा फैशन शो होगा जिस से जिले तथा जिले के बच्चों को एक नई पहचान मिलेगी। सभी मॉडल्स तथा डांसर के ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रेजिस्ट्रेशन कराने के लिए ब्राइट फ्यूचर के इंस्टाग्राम  तथा वेबसाइट पर सम्पर्क किया जा सकता है। ऑनलाइन ऑडिशन के बाद जैसै ही कोविड की नई गाइडलाइन्स आती है मेगा ऑडिशन मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बिजनोर, नजीबाबाद, शामली, रुड़की, देहरादून, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, दिल्ली, लुधियाना, चंडीगढ़, ग्वालियर, जयपुर, कानपुर आदि शहरों में शुरू हो जाएंगे।