उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आए परिणामों में सम्राट इंटर कॉलेज मिमलना रोड मुजफ्फरनगर का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 100% एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 90% रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणामों में जनपद के सम्राट इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर जनपद का नाम रोशन कर जनपद और कॉलेज के गौरव बढ़ाया।
सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य डॉ अरशद सम्राट ने बताया कि 27 जून को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के परीक्षा परिणामों में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जनपद के साथ साथ कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज का साइंस का परीक्षा परिणाम 90% तथा कॉमर्स व आर्ट का परीक्षा परिणाम 100% रहा है। डॉक्टर अरशद सम्राट ने बताया कि हाई स्कूल में 100 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमें से 76 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। डॉ अरशद सम्राट ने बताया कि इंटर में सलमा 75% सानिया परवीन 70% नगमा 71% के साथ उत्तरीन हुए हैं। इसी प्रकार हाई स्कूल में इस्माइल 83% मोहम्मद साद 75% अब्दुल कलाम 80% मोहम्मद समीर 71% अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरशद सम्राट ने समस्त छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अनुतरीन विद्यार्थियों से और अधिक मेहनत के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए और ज्यादा मेहनत के साथ सफलता प्राप्त करने की उम्मीद जताई है। विद्यालय चेयरमैन डॉ सम्राट ने कहा कि असफलताओं से ही सफलता प्राप्त होती है और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है इसलिए अनुतरीन हुए छात्र छात्राओं को और अधिक मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर प्रबंधक हाजी मोहम्मद इकबाल व संरक्षक हाजी मोहम्मद इस्लाम ने सभी सफल विद्यार्थियों एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओ को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि यह सब सभी अध्यापक अध्यापिकाओ एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है मोहम्मद आसिफ सभी बच्चों को इसी तरह जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।