रुड़की।
लोकडाउन के कारण पाक माहे रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी नमाजियों ने अपने-अपने घरों में अदा की।पुलिस-प्रशासन और उलेमाओं की हिदायत के मुताबिक चंद नमाजी ही मस्जिदों में नमाज अदा कर सके।यूं तो हर एक जुमे को मस्जिदें नमाजियों से गुलजार रहती थीं,लेकिन पाक माहे रमजान में खासकर जुमे के दिन में मस्जिदों में नमाजियों की तादाद काफी बढ़ जाया करती थी,मगर कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंस पर अमल करने तथा लोकडाउन की पाबंदी की हिदायत के मद्देनजर मस्जिदें सुनसान हैं तथा तीन या चार नमाजी ही मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे हैं।नमाजियों ने इसे अपने बदआमाल का नतीजा मानते हुए अपने गुनाहों से तौबा की और कोरोना जैसे जानलेवा और लाइलाज बीमारी से भी अपने मुल्क,प्रदेश तथा पूरे आलम को जल्द से जल्द निजात दिलाने की अल्लाह ताला से दुआएं मांगी।नगर की कई दर्जनों सहित आईआईटी मस्जिद,सफर मैना मस्जिद,जामा मस्जिद के अलावा नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने-अपने घरों में ही दूसरे जुमे की नमाज अदा की तथा मुल्क की तरक्की,खुशहाली और सलामती की दुआऐं मांगी।