मुज़फ्फरनगर
जैन कन्या पाठशाला स्नाकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर प्राचार्या डॉ सीमा जैन के निर्देशन में चित्रकला विभाग के डॉक्टर निशा गुप्ता अध्यक्ष, डॉ वंदना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, कुमारी अर्चना असिस्टेंट प्रोफेसर, कुमारी निधि सिंह एसोसिएट प्रोफेसर, द्वारा दिनांक 15 मार्च 2020 को रोड पेंटिंग का आयोजन महावीर चौक पर किया गया।
चित्रकला विभाग की छात्राओं ने अपने चित्र रचना के द्वारा समाज को संदेश दिया कि किस तरह से छात्राएं चित्रों के माध्यम से करोना से बचने का संदेश दे सकती है।
छात्राओं ने अपनी कृतियों से समाज को प्रेरित किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करोंना से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
हमेंशा मास्क का प्रयोग करें। हर बार हाथों को धोते रहें। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। यदि इन नियमों का पालन करेंगे तो करोंना महामारी पर हम अवश्य विजय प्राप्त कर लेंगे। इस चित्र को बनाने में आरुषि, लवनिका, टिम्सी ठाकुर, प्रीति,इरम नाज़ समस्त छात्राओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
ज़िला अधिकारी जे सेल्वा कुमारी व नगरपालिका ईओ विनय त्रिपाठी भी इस अवसर पर छात्राओ का उत्साहवर्धन करने महावीर चोक आए
प्राचार्य डॉ सीमा जैन ने बच्चों के द्वारा किए गए इस कार्य की तथा समस्त चित्रकला विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की।