देवबंद
जामिया तुल कुदसियात शिक्षा समिति ने लोक डाउन को देखते हुए समिति की तरफ से गरीब, मजदूर, बेसहारा, लोगो को फ़ूड पैक रासन बाटा गया।समिति के सचिव मौलाना आमिर उस्मानी ने बताया कि यह बहुत जरूरी काम है। सभी मालदार व बा हैसियत लोगो को इस काम की तरफ ध्यान देना होगा।यही हर इंसान का हक़ है। इन्सानियत बचाओ के मद्दे नजर इस काम पर ध्यान दे। रासन बाटने में डॉ. उस्मान मसूद रमजी, दानिश उस्मानी,सादिक़ सिद्दीकी का सहयोग रहा।