रुड़की।
लॉकडाउन में फंसी सहारनपुर की एक कक्षा 6 की छात्रा इल्मा शौकत ने आज पहला रोज़ा रख कर देश से कोरोना महामारी के खत्म होने की दुआ मांगी।रुड़की में ये छात्रा अपनी बहन के साथ 19 मार्च को एक शादी में भाग लेने के लिए सहारनपुर से आई थी,कर्फ़्यू के कारण शादी नहीं हो सकी और तभी से इल्मा अपने माँ बाप से दूर अपनी बहन के यहाँ रह रही है।ग्यारह वर्षीय इल्मा ने कहा कि जब देश के लोग प्रधानमंत्री जी की अपील पर कोरोना से हर मोर्चे पर लड़ रहे हैं तो मैं भी आज पहला रोज़ा रख कर खुदा से दुआ कर रही हूं कि हमारे देश और दुनिया से इस भयंकर बीमारी को निजात मिले और जो कोरोना योद्धा डॉक्टर, सफाई कर्मी,पुलिसकर्मी तथा अधिकारी रात-दिन डयूटी देकर सेवा कर रहे हैं उनकी सेहत और रक्षा की दुआ भी कर रही हूं।इल्मा की बड़ी बहन नग़मा ने बताया कि इल्मा को बहुत रोकी अभी उसकी उम्र नहीं,मगर उसका कहना है कि देश रक्षकों,भूखों व वारियर्स के लिए आज का रोज़ा रखना सवाब का काम होगा।