रुड़की।
महिला कांग्रेस कमेटी रुड़की की जिला अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया भर में वैश्विक रूप ले लिया है तथा इससे बचने के लिए अपने-अपने घरों में रहकर ही एकमात्र सुरक्षित रहने का उपाय है।उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में इस वैश्विक बीमारी से बचने के लिए उचित समय पर निर्णय ले लिया गया,जिससे लोकडाउन के चलते लोगों को इसके प्रति सजग रहने का अवसर मिला।उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि देश में लोकडाउन को एक माह से अधिक का समय हो चुका है और यहां की जनता बेहतर ढंग से इसका पालन कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी एवं सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के लोग भी लोकडाउन में जनता की परेशानियों को देखते हुए उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं यह सराहनीय है। श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में साधन-संपन्न लोगों को ऐसे ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए,जो रोजमर्रा की रोजी-रोटी पर निर्भर है तथा इसमें दिखावा नहीं होना चाहिए।उन्होंने बताया कि वह भी अपने स्तर पर ऐसे जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की गुप्त रूप से मदद कर रही हैं जो वास्तव में इसके सच्चे हकदार हैं।मजदूर दिवस के अवसर पर अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि भारत देश के निर्माण में मजदूर का बहुमूल्य योगदान है तथा देश में एक बड़ा तबका आज भी मजदूर है,वहीं उन्होंने बाल मजदूर को देश के लिए अभिशाप बताया तथा कहा कि जिन बच्चों के हाथों में काफी-कलम होनी चाहिए आज वह मजदूरी कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं,जिसपर केंद्र एवं राज्य सरकारों को रोक लगानी चाहिए।ऐसे बाल मजदूरों को लिए सरकार को उनकी शिक्षा एवं तरक्की के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।