मुज़फ्फरनगर
जरूरत मंद, गरीबो एवं मजदूरो को भोजन, मास्क, सेनेटाइजर एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये तथा जिला प्रशासन, न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत कर्मचारीगण, पेनल
अधिवक्तागण एवं पीएलवी का सहयोग लिया जाये।
आज दिनांक-19.04.2020 समय लगभग 12:30 बजे स्थान सांईधाम मंदिर के पास में स्वयं श्रीमान जनपद-न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला जज श्रीमान पूनम राजपत, अपर सिविल जज(जू0डी0) श्रीमती जेवा रउफ, अपर सिविल जज(जू0डी0), श्री परविन्द्र सिंह, अपर सिविल जज(जू0डी0) कुमारी फरहा नाज, जिला मजिस्ट्रेट, श्रीमती सेल्वा कुमारी जे., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री अभिषेक यादव, सी0डी0ओ0, ए0डी0एम0,प्रशासन, पेनल अधिवक्ता, पीएलवी व कर्मचारियों की उपस्थिति में निम्नलिखित सामग्री का कोविड-19 के सम्बन्ध में
जारी निर्देशों का पालन करते हुये लगभग 75 परिवारों में वितरित किया गया।
1-मास्क की सं0-75
2-सेनेटाइजर की सं0-20
3-बिस्कुट के पैकट की सं0-100,
4-हैण्डवास साबुन की सं0-50,
जिलाधिकारी महोदया द्वारा इस अवसर पर सहयोग करते हुये उनके द्वारा भी मास्क का वितरण किया गया।