सुल्तानपुर।
एक महीने से अधिक समय से चल रहे लॉकडाउन के अनुपालन में लगी पुलिस ने बुधवार को खुद इसकी धज्जियां उड़ा दीं। लाइन हाजिर किए गए एसओ चांदा की विदाई में ऐसा जुलूस निकला कि सरकार की सोशल डिस्टेंसिंग की मंशा तार-तार हो गई। इस जुलूस में थाने के कुछ सिपाहियों के साथ ही क्षेत्र के लोग भी शामिल रहे। लोगों में अधिकतर ने मास्क भी नहीं पहना था। मामला सामने आने के बाद देर शाम पुलिस कप्तान ने लाइन हाजिर एसओ सस्पेंड कर दिया।
वर्तमान समय में पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। जिले की पुलिस रात-दिन एक कर लॉकडाउन का अनुपालन कराने में लगी है। इस कवायद में कभी-कभी उस पर सख्ती के आरोप भी लगते रहते हैं। बेवजह टहलते मिलने पर लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज हो रहे हैं। एसपी शिवहरी मीणा खुद भी रात-दिन गश्त कर लोगों से लॉकडाउन के पालन की अपील कर रहे हैं। ऐसे माहौल में बुधवार को कुछ पुलिस वालों ने ही लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाईं। दरअसल एसपी शिवहरी मीणा ने बुधवार को चांदा थानाध्यक्ष प्रवीण यादव को लाइन हाजिर कर दिया था। जिस माहौल में लोगों को घर से निकलने तक की इजाजत नहीं है, उसमें चांदा थानाध्यक्ष का विदाई समारोह आयोजित किया गया। चांदा थाने में तैनात कुछ सिपाहियों के साथ प्रवीण यादव का चांदा कस्बे में जुलूस निकाला गया।
जगह-जगह की गई पुष्प वर्षा-इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए चांदा थानाध्यक्ष रहे प्रवीण यादव को फूल मालाओं से लाद दिया। जगह-जगह उन पर पुष्प वर्षा की गई। स्वागत की होड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी हो गई। इस भीड़ में अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था।
सस्पेंड कर दिया गया हैः एसपी
एसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन उल्लंघन की सूचना मिली है। यह बहुत ही गंभीर मामला है जिसके बाद प्रवीण यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।