मुज़फ्फरनगर
चैत्र सुदी पूर्णिमा के दिन 8 अप्रैल 2020 को श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव है। पूर्व के वर्षों में प्रत्येक वर्ष इस महापर्व को श्री बालाजी धाम मंदिर समिति (बालाजी रोड मुजफ्फरनगर) के द्वारा बहुत ही भव्य ढंग से मनाया जाता रहा है। इस अवसर पर सुवर्णमय श्रृंगार के साथ रथ पर सवार श्री बालाजी महाराज नगर के लोगों को दर्शन देने के लिए निकलते हैं। इस बार देश में विषम परिस्थिति पैदा हो गई है। कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए पूरा देश एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लॉक डाउन को सफल बना रहा है। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार लॉक डाउन अभी 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसलिए इस परिस्थिति को मद्देनजर श्री बालाजी धाम मंदिर समिति भरतिया कॉलोनी ने बालाजी रोड निर्णय लिया है। इस बार 8 अप्रैल 2020 को श्री बालाजी का जन्मोत्सव सभी श्रद्धालु अपने घरों में ही मनाएं। श्रीबालाजी मंदिर लॉक डाउन के बाद 25 मार्च से ही आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद है। 8 अप्रैल को भी मंदिर में श्री बालाजी जन्मोत्सव पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। ऐसे में सभी नगरवासियों एवं जनपद वासियों से अनुरोध है कि वह अपने घर में कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ एंव सुंदर कांड पाठ तथा हवन कर श्री बालाजी महाराज की आरती कर भोग लगाएं तथा घर पर ही उनका जन्मोत्सव मनाए। मंदिर के कपाट बंद है, इसलिए श्रद्धालु मंदिर भी ना आऐ। तथा लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें।