सरकारी हाईस्कूल की प्रधानाचार्या भड़की, कलेक्ट्रेट में किया आत्मदाह का प्रयास...!

बांदा,


उत्तर प्रदेश के बांदा में आर्थिक तंगी से परेशान एक राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्या ने आज कलेक्ट्रेट परिसर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।


पुलिस सूत्रों के अनुसार अध्यापिका को पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश करते देख कचहरी में सनसनी फैल गई । घटनास्थल पर मौजूद कलेक्ट्रेट कर्मियों तथा पुलिस के जवानों किसी तरह से समझा-बुझाकर प्रधानाचार्या को शांत किया। घटना की जानकारी पर अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये।


इस बीच मौके पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के तत्काल वेतन भुगतान के आश्वासन पर मामला शांत कराया। उन्होंने कहा कि बैंक में तकनीकी कारणों की वजह से वेतन का भुगतान रुक गया था, जिसे दूर कर तत्काल भुगतान किया जाएगा