राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव पूर्व सांसद माननीय जयंत चौधरी जी के निर्देश अनुसार एक छोटी सी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रालोद प्रदेश महासचिव समद खान के द्वारा आज सब्जी मंडी से गरीब परिवारों को ताजी सब्जियों को पैकेट मे पैकिंग कराकर मदद की गयी।
समद खान द्वारा बताया गया कि इस कोरोना को हराने की जंग में हम सब साथ है और हमारा प्रयास है कि किसी भी भाई-बहन को इस जंग में भूखा न रहना पड़े! आज हमने हरी सब्जियों के पैकेटों का वितरण शहर की सब्जी मंडी पर किया और और हाथों को सेनेटाइज कराया गया! और साथ ही समद खान ने सभी से अपील की कि सभी अपने घर रहे सुरक्षित रहे क्योंकि कोरोना को हराने का यही एकमात्र विकल्प है।।
रालोद प्रदेश महासचिव समद खान ने की हरी सब्जियों से गरीबो की मदद