पुरकाजी
आज कुछ सम्मानित समाचार पत्रों में खबर पढ़ी कि पुरकाजी में नगर पंचायत द्वारा कोरोना पॉज़िटिव शमीम नाम के व्यक्ति को पास जारी किया गया है और उसने घरों में दूध सप्लाई किया ओर किराने की दुकान भी चलाई खबर पढ़कर मैं भी चोंक गया
मैंने चेयरमैन पुरकाजी होने के नाते इस खबर की पुष्टि की तो पता चला कि शमीम नाम के किसी भी व्यक्ति का पास नगर पंचायत से जारी नही हुआ है ना ही किसी ऐसे दुकानदार को पास दिया गया जो किराना की दुकान भी करता हो और दूध की सप्लाई भी करता हो। सभी पत्रकार भाइयों से अनुरोध करता हूँ कि ऐसे मामले में नगर पंचायत का वर्ज़न ज़रूर ले लिया करें ताकि आप तक सच्चाई आ सके।
कुछ लोग इस महामारी के समय मे भी गन्दी राजनीति कर रहे हैं चुनाव चेयरमैन का हो या विधायक या सांसद का हो इन चुनावों में अभी कई साल पड़े हैं इसलिए यह वक्त राजनीति का नही बल्कि सबको एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने का है। पुरकाजी का प्रथम व्यक्ति होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं पुरकाजी की जनता के सामने सच्चाई लाऊं।
ज़हीर फ़ारूक़ी
चेयरमैन पुरकाजी