मुज़फ्फरनगर में खुलेंगे बाज़ार या नही? क्या होगा ज़िला प्रशासन का फैसला ...!

 
मुज़फ्फरनगर-


केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कल देर रात जारी बाज़ार खोलने के निर्देश के बाबजूद भी अभी मुजफ्फरनगर में बाज़ार नहीं खुलेंगे,जिला प्रशासन अभी प्रदेश सरकार के फैसले का इन्तजार करेगा, उसके बाद ही आगे किसी ढील की घोषणा की जायेगी |
कल देर रात केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हॉट स्पॉट इलाकों को छोड़कर देश में गैर ज़रूरी सामान की दुकाने भी खोलने की मंजूरी दी थी जिसमें कुछ शर्ते भी लगायी गयी थी,आज दिन में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अपने कल के आदेश में कुछ परिवर्तन करते हुए पुनः कुछ गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें कहा गया कि रेस्तरां, सैलून और नाई की दुकानें इसके दायरे में नहीं आते और इन्हें खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है।केन्द्रीय गृह मंत्रालय के इन आदेशों के बाद मुजफ्फरनगर में भी ऐसा माहौल बन गया कि अब यहाँ भी बाज़ार खुल जायेंगे,पर ऐसा नहीं होगा |


अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन केन्द्रीय गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के बाद भी प्रदेश सरकार के इस मुद्दे पर फैसले की प्रतीक्षा कर रहा है,जब प्रदेश सरकार से कोई आदेश मिल जाएगा तभी बाज़ार खुल पायेंगे,फिलहाल पूर्ववत ही व्यवस्था जारी रहेगी।


मुजफ्फरनगर में वैसे भी आज 5 कोरोना संक्रमित मिल जाने के बाद जिला रेडजोन की तरफ बढ़ता हुआ लग रहा है और आज ही मीरापुर और कवाल को सील करना पड़ा है |सिसौली समेत खतौली,पुरकाजी,शेरनगर व किदवई नगर पहले से हॉट स्पॉट के रूप में सील है इसलिए फिलहाल जिले में छूट की सम्भावना दिख भी नहीं रही है |


फिलहाल जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दवा बाजार जिला परिषद मार्केट को भी सप्ताह में 4 दिन खोलने का आदेश जारी किया है। ये आदेश सोमवार से लागू होगा। जिला परिषद मार्केट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को ही खुलेगी। मार्केट मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को पूरी तरह से बंद रहेगी । जिलाधिकारी ने बताया कि इन चार दिनों में बाज़ार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक ही खुलेंगे।