मुजफ्फरनगर-
जिले में आज कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है ,आज सुबह से 5 और कोरोना संक्रमित मिल जाने से जिले में अब कुल 22 कोरोना संक्रमित हो चुके है |
आज सुबह एक कवाल और एक शेरनगर में कोरोना संक्रमित मिला था |
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि 3 और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद सिसौली की महिला समेत अब कुल 22 हो चुके है,वैसे सिसौली की मंजू अब कोरोना की जंग जीतकर वापस सिसौली आ चुकी है |
अब जो 3 मिले है,वे तीनों मीरापुर में मिले है,ये तीनो दिल्ली से जुड़े हुए है |
बताया जाता है कि 7 अप्रैल को कर्नाटक की जमात दिल्ली से मीरापुर आई थी और कस्बे की इमली वाली मस्जिद में ठहरी थी ,जिनमे आज तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जिसके बाद कस्बे को सील करने की तैयारी शुरू की जा रही है |
मुजफ्फरनगर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है तेजी से ,इसलिए समझदारी दिखाएं और घर पर ही रहे
"हम अंदर-कोरोना बाहर"