मुज़फ्फरनगर।
मुज़फ्फरनगर जिला विश्व में अपने आप खुद एक पहचान रखता है।
यह वो नगरी है जहां टेलेंट की कोई कमी नही है।
जहां एक तरफ युवा इरम फातिमा देश मे जिले का नाम रोशन करती हैं, तो दूसरी तरफ दानिश और ज़ैद अली जैसे गायक बड़े पायदान पर जाकर अपने जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ा है समीर अब्बासी का जो अपने अभिनय के बल पर पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
जहां टिकटोक बनाते हुए समीर ने मात्र छः महीनों में ही लोगो के दिलो में एक मुकाम बना लिया है।
समीर अब्बासी के टिकटोक पर एक मिलियन (दस लाख) से ज़्यादा फॉलोवर हैं जो समीर की आने वाली वीडियो का बेचैनी से इंतज़ार करते हैं। समीर अब्बासी मुज़फ्फरनगर जिले के मोरना से है जिनके पिता माजिद अब्बासी एक माध्यम वर्गीय परिवार से हैं।जहां समीर की उम्र सिर्फ 17 वर्ष है उसकी इस लगन को देखते हुए लगता है कि बहुत जल्द वो बड़े पायदान पर जाकर जिले का नाम और रोशन करेगा।
अब्बासी ने बात करते हुए बताया कि वह नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी जो कि एक मशहूर कलाकार हैं उनको अपना आदर्श मानते हैं जिन्होंने एक छोटे से कस्बे के होने के बावजूद अपनी एक अलग पहचान बनाई उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए मैं भी पूरी लगन और मेहनत से वही मुक़ाम हासिल कर के अपने मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन करना चाहता हूं। वही समीर ने ब्राइट फ्यूचर संस्था के अध्यक्ष फ़ैसल काज़मी का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि ब्राइट फ्यूचर संस्था उनको पूरा सहयोग प्रदान करती है। उनका सपना है कि वो भी आगे चलकर एक कामयाब इंसान बनने के बाद फ़ैसल काज़मी के जैसे सभी समाज की सेवा करें।
मुज़फ्फरनगर का उभरता सितारा टिक टोक स्टार समीर अब्बासी