मशहूर कलाकार ऋषि कपूर के निधन से देशवासियों को बड़ा सदमा

रुड़की


फिल्मी जगत के प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान के निधन से दुखी देशवासी अभी उनके सदमे को भुला भी नहीं पाए थे,कि फिल्मी दुनिया के एक और मशहूर कलाकार ऋषि कपूर के निधन से देशवासियों को एक और बड़ा सदमा लगा है।बहुत ही महान कलाकारों में शुमार होने वाले सदाबहार हिंदी फिल्मों में कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेताओं में से एक ऋषि कपूर का इस दुनिया से चले जाना हमारे लिए बड़े ही दुख की बात है।रुड़की नगर वासियों ने मनमोहक फिल्मों में काम करने वाले ऋषि कपूर को अपने दिल में बसा रखा था। प्रसिद्ध कवि अफजल मंगलौरी बताते हैं कि अक्सर उन्हें मुंबई में कवि सम्मेलन एवं मुशायरों में आना-जाना रहा।एक बार उनकी भेंट अभिनेता ऋषि कपूर से हुई।वह बताते हैं कि ऋषि कपूर मेरे पसंदीदा कलाकार थे और उनका स्वभाव बड़ा ही सरल व कोमल था।उनके साथ बिताए गए मेरे चंद लम्हे आज भी मेरे दिलो-दिमाग में तरोताजा है।रुड़की मेयर गौरव गोयल एवं विधायक प्रदीप बत्रा सहित नगर के विभिन्न राजनीतिक,  सामाजिक एवं मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा कहा है कि आज उनके निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।


Popular posts