मुज़फ्फरनगर।
कोविड-19 लोकडाउन के अन्तर्गत यदि कोई महिला घरेलू हिंसा या अन्य किसी प्रकार की हिंसा से पीडित है तो वह जिला महिला चिकित्सालय परिसर में स्थित ’’वन स्टाॅप सेन्टर’’ से सम्पर्क कर सकती है। पीडित महिला सेन्टर के फोन नम्बर- 7235008648 या 9548984142 या 0131-2644066 पर काॅल करके भी तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती है। पीडित महिला को तत्काल आवश्यकतानुसार समस्त सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। यदि किसी महिला को काउंसलिंग/परामर्श की आवश्यकता है तो वह मोबाइल नं0 9548984142 पर काॅल करके या वाट्सअप वीडियो काॅल करके परामर्श भी प्राप्त कर सकती है। सेन्टर पर अल्पावास ग्रह, निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सीय सुविधा एवं पुलिस सहायता भी उपलब्ध है।