सूरत-
गुजरात के सूरत शहर के डिंडोली क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई से भड़के स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।
पुलिस ने बताया कि ठाकोरनगर में लॉकडाउन के नियमों का पालन किये बगैर बाहर निकले लोगों के खिलाफ जब कार्रवाई की जा रही थी तभी स्थानीय लोग भड़क उठे और पथराव किया।
इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए और वाहन को भी क्षति पहुंची। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बाहर सब्जी लेने गये लोगों को पुलिस ने पीटा जिससे लोग नाराज हो गये। करीब एक घंटे बाद स्थिति नियंत्रित हो सकी।