- कोविड-19 महामारी के दौरान बैंक मे कारोबार संचालन हेतु विशेष निर्देश ।
कोरोना महामारी में केन्द्र सरकार द्वारा कुछ वर्गों जैसे जनधन महिला खाता धारक, मनरेगा भुगतान,गरीब वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग जन और पेंशनर आदि को राहत प्रदान करने हेतु उनके खातों में डीबीटी माध्यम से धनराशि जमा की गयी है । इस कारण जनपद में बैंक की कुछ शाखाओं में भीड होने के कारण सोशल डिसटेन्सिंग नियम का पालन नहीं होने के समाचार मिल रहे है ।
अतः जनपद सहारनपुर की समस्त बैकों की शाखाओं में बचत खातों में ग्राहकों को निम्नानुसार भुगतान किया जाएगा।
जिन बचत खातों का अंतिम अंक 0 या 01 है उन बचत खातों में भुगतान प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा ।
जिन बचत खातों का अंतिम अंक 02 या 03 है उन बचत खातों में भुगतान प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा ।
जिन बचत खातों का अंतिम अंक 04 या 05 है उन बचत खातों में भुगतान प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
जिन बचत खातों का अंतिम अंक 06 या 07 है उन बचत खातों में भुगतान प्रत्येक वृहस्पतिवार को किया जाएगा ।
जिन बचत खातों का अंतिम अंक 08 या 09 है उन बचत खातों में भुगतान प्रत्येक शुकवार को किया जाएगा ।
यदि किसी दिन बैंक अवकाश रहता है तो उस दिन का नियत भुगतान शनिवार को किया जाएगा ।
शनिवार को अवकाश की दशा में भुगतान सोमवार को किया जाएगा ।
अतः खाताधारको से अनुरोध है कि बैंक/ ए०टी०एम०/बिजनस कोरेसपोन्डेट पर सामाजिक दूरी बनाए
रखते हुए अनिवार्य रूप से मास्क/कपडा आदि से मुहॅ ढक कर बैंकिग सेवाएँ प्राप्त करें ।
कोविड-19 महामारी के दौरान बैंक मे कारोबार संचालन हेतु जारी किए विशेष निर्देश ।