कोरोना वार्ड से बाहर निकले तो चेहरे पर दिखी मौत से लड़ाई जीत लेने जैसी खुशी

घर के लिए डिस्चार्ज किए गए 9 मरीज


मेरठ:- कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को मात देकर जैसे ही नौ लोग मेडिकल से बाहर निकले। सबके चेहरे पर मौत को जीतने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। आज शनिवार की सुबह इन लोगों के लिए जीवन में मिली किसी संजीवनी से कम नहीं थी। आज शनिवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती शहर के पहले कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति समेत कुल नौ लोगों ने घर के लिए भेज दिया गया। जिस समय ये लोग कोरोना वार्ड से बाहर आए सबसे चेहरे पर खुशी से खिल रहे थे। इन ठीक हुए मरीजों में अमरावती महाराष्ट्र से आए क्राॅकरी कारोबारी के रिश्तेदार शामिल हैं। वहीं हरनाम दास रोड की रहने वाली मेडिकल छात्रा की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव हैं। इन सभी कोरोन योद्धाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अभी ये लोग घर में भी कुछ दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे। 
सीएमओ डा0 राजकुमार ने बताया कि मेरठ में कुल 48 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए है। इनमें एक की मौत हो गई थी जबकि नौ लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जिसके बाद कुल पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 38 रह गया है।
बता दे कि गत शुक्रवार देर रात मेरठ में चार और लोगों में कोराना की पुष्टि हुई थी। इनमें तीन जली कोठी की दरी वाली मस्जिद में रुके जमाती और एक शास्त्रीनगर सेक्टर 13 के यूनानी चिकित्सक हैं। यह चिकित्सक अमरावती से आए क्रॉकरी कारोबारी की ससुराल के पड़ोसी हैं। पॉजिटिव आए इन लोगों के एक किलोमीटर क्षेत्र को तीन दिन के लिए सील किया जा रहा है।