जिला अस्पताल में समाजसेवी डॉक्टर विनीता जैन के सहयोग से लगी सेनेटाइजर टनल

मुजफ्फरनगर


 मुजफ्फरनगर में जिला अस्पताल के मेन गेट पर समाजसेवी डॉ विनीता जैन निवासी प्रेमपुरी ने जिला अस्पताल  में सीएमओ डॉक्टर प्रवीण चोपड़ा व सीएमएस डॉक्टर पंकज अग्रवाल को अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों और डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सीएमएस डॉक्टर पंकज अग्रवाल को सेनेटाइजर टनल सुपुर्दगी में दिया*


आपको बता दें जनपद मुजफ्फरनगर की ह्र्दयस्थली शिव चौक पर परोपकारी सेवा समिति द्वारा जिला प्रशासन को सैनिटाइजर टनल जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चौक पर आने जाने वाले राहगीरों पुलिसकर्मियों मीडिया कर्मियों को  संक्रमण से बचाव हेतु सुपुर्दगी में सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार और नगरपालिका ईओ विनयमणि त्रिपाठी को दिया था इसी के बाद जनपद की पुलिस लाइन में एसएससी अभिषेक यादव के आदेशानुसार आरआई ने सैनिटाइजर टनल को पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन के गेट पर लगवाया है 
हम आपको बता दें  मुजफ्फरनगर में लगी सेनेटाइजर टनल के लगने का संज्ञान जनपद शामली के जिलाधिकारी जसप्रीत कौर ने भी तुरन्त लिया और मुजफ्फरनगर के समाजसेवी  अजय अग्रवाल को इस सैनिटाइजर टनल का निर्माण कराकर शामली को देने की आग्रह किया है जिसको अजय अग्रवाल ने सहर्ष  स्वीकार करते हुए सेनेटाइजर टनल का निर्माण शुरू कर दिया गया है और जल्द ही शामली जिलाधिकारी जसप्रीत कोर को यह सेनेटाइजर टनल सुपुर्द  कर दिया जाएगा 



पवन अग्रवाल 
मुजफ्फरनगर