मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से जिन 7 बातों में साथ मांगा था उनमे से एक है अपने आस पास गरीब लोगों के खाने का ध्यान रखना यही इस्लाम का भी पैगाम है अगर आपका पड़ोसी भूखा है और आप खाना खा रहे है तो आपका खाना आप पर हराम है,
इसी संदेश को ध्यान में रखते हुए हमारा नारा भाई चारा मिशन के प्रचारक मास्टर इसरार,डॉ फुरकान मलिक व डॉ शाहवेज़ राव द्वारा गरीब,मजदूर,जरूरत मन्द लोगो को लिए उनके जीवन निर्वाह हेतु उन परिवारों को आवश्यक राशन किट वितरण किया गया,जिससे वो परिवार 15 दिन तक घर में रहकर आराम से भोजन कर सके।
मिशन की ओर से दोनों समुदाय के सैकड़ो परिवारों को राशन किट दी गयी जिसमे,आटा,चावल,दाल,तेल,नमक,आलू, हल्दी,धनिया,मिर्च,चीनी, चाय पत्ती,बेसन,गरम मसाला, डिटर्जेंट पॉउडर, कपड़े धोने की साबुन,नहाने की साबुन आदि सामग्री वितरित की गयी।इस मौके पर रोग मुक्त समाज एवं कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर फुरकान मलिक ने भी राशन किट के साथ सभी लोगो को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये ,इसके तथपश्चात गली में सब्जी व फल बेचने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया गया तथा उन सभी को मास्क भी दिए गए।