मुज़फ्फरनगर
असहाय गरीबों की सहायता के लिए शासन प्रशासन के साथ वभिन्न सामाजिक संगठन भी मदद के लिए आगे आ रहे है । ग्रेट थिंक फाउंडेशन ने आज मुजफ्फर नगर के ग्राम चित्तौड़ा से मुजफ्फर नगर के विभिन्न क्षेत्रों पहुंच कर राहत सामग्री वितरण की जिसे लेकर गरीब लोगो के चेहरे खिल उठे ।
देश भर में को वायरस नामक महामारी से बचाव हेतु चल रहे लॉक डाउन के अन्तर्गत ग्रेट थिंक फाउंडेशन के द्वारा प्रतिदिन असहाय गरीब लोगो को लगभग 500 परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है । जिसमें आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल, चाय पत्ती, दूध, नमक, आदि सामान है। इस व्यवस्था को सुचारू बनाने में टीम ग्रेट थिंक के सदस्य आमिर अंसारी, सुहैल अंसारी, मोहम्मद यासीन, आबिद, आकिल, ज़ुबैर, शादाब, मेहताब, सुमित, विकास, आरिफ, आजाद,
आदि लोगो का सहयोग रहता है। टीम ग्रेट थिंक संस्था का मानना है कि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे ।टीम ग्रेट थिंक के सदस्य सुहैल अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया । जब तक लॉक डाउन लागू रहेगा । हमारा पूरा प्रयास रहेगा तब तक ये व्यवस्था यथावत चलती रहेगी
ग्रेट थिंक फाउंडेशन के द्वारा गरीबो को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई