चाईनीच मांझे अवैध शराब के लिए गली-मुहल्लो में भी धर पकड होगीः एडीएम

 


जिला प्रशासन ने स्कूल किताब काॅपियों की दुकानों को छूट दीः एडीएम अमित सिंह


जनधन के खातों में जमा पैसा वापस नहीं जायेगाः अमित बुन्देला



मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि लोक डाउन के चलते हुए अब स्थिति में सुधार को देखते हुए स्कूली किताबों की दुकानों को प्रातः 6ः00 बजे से 9ः00 बजे तक खुलने की सुविधा दी गई है जिला पंचायत के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि चाइनीज मांझा और अवैध शराब पर पूरी करें प्रतिबंध है और यदि कोई इनकी बिक्री करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर करा दी जाएगी उन्होंने आश्वासन दिया कि मोबाइल रिचार्ज की शॉप को भी खोलने पर प्रशासन विचार कर रहा है उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल से सभी सरकारी दफ्तरों में कामकाज शुरू करने की कवायद शुरू करा रहे हैं शुरू में 33ः कर्मचारी ही काम पर आएंगे बाकी 67ः कर्मचारी घरों पर ही काम करेंगे उन्होंने बताया कि अभियोजन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में आज 51000 क्राफ्ट उन्हें दिया गया है इसके साथ ही द्वारा सैनिटाइजर मास्क आदि प्रदान किए गए हैं जिसके लिए उन्होंने संबंधित लोगों का साधुवाद किया बताया कि जो लोग बाहर के जनपदों के हैं और फिलहाल शेल्टर होम पर रह रहे हैं अभी उन्हें बाहर भेजने की व्यवस्था नहीं है अपितु उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था की गई है और उन्हें अगले आदेशों तक शेल्टर होम पर ही रहना पड़ेगा अपर जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा से कहा कि वह उस शिकायत का संज्ञान ले जिसमें खतौली में 2 लोगों के सैंपल खुले में लेने की शिकायत की गई है अपर जिलाधिकारी ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी निशुल्क भोजन का वितरण एवं खाद्यान्न वितरण के कार्य में लगातार प्रगति चल रही है इसके साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष मुख्यमंत्री राहत कोष एवं जिला आपदा निधि में भी धनराशि तेजी से बढ़ रही है बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लीड बैंक डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित बुंदेला ने पत्रकारों को बताया कि जिले में इस समय 300 बैंक शाखाएं और 280 बैंक मित्र काम कर रहे हैं इसके साथ ही 200 एटीएम कार्यरत हैं उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जनता में भ्रम की स्थिति समाप्त हो जानी चाहिए यदि किसी को आवश्यकता ना हो तो वह पैसा ना निकाले केवल जरूरत पड़ने पर ही पैसा निकालें उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा कि गांधी कॉलोनी शाखा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आज सुबह महा निरीक्षण किया और जबल काउंटर और टोकन व्यवस्था लागू करा दी इस समय जिले में 28 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं जिनकी 270 शाखाएं कार्यरत हैं हर एटीएम पर गार्डों से कहा गया है कि वे सैनिटाइजर की व्यवस्था करें और ग्राहकों को गोल घेरे के अंदर ही खड़े होने के लिए निवेदन करें अमित बुंदेला ने यह भी बताया कि करेंसी चेस्ट के साथ-साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कानपुर शाखा के भी सीधे संपर्क में है और प्रयास कर रहे हैं कि बैंकों की शाखाओं में नकदी की किल्लत ने हो। पत्रकार वार्ता में अपर जिलाधिकारी फाइनेंस आलोक कुमार नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा पीएनबी मैनेजर नवीन कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।