2 पॉजिटिव केश मिलने से मुज़फ्फरनगर में कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 19

मुजफ्फरनगर-जिले में आज 2 और कोरोना पोजिटिव मिले है,अब जिले में कुछ मरीजों की संख्या 19 हो गयी है |


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि कल जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिनमें 2 जानसठ के गाँव कवाल में और एक नयी मंडी के शेरनगर में मिला था |


 

आज भी जिले में 2 और केस मिले है,जिनमें एक खतौली और दूसरा कैराना से आया शामिल है | जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हो गयी है ,इनमे एक सिसौली की वो महिला भी शामिल है,जो नॉएडा में संक्रमित मिली है !