प्राथमिक विद्यालय जौली में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती रिहाना प्रवीन पत्नि शाहरजा़ ने की तथा संचालन मौ.रजी़ और मोहम्मद इमरान ने संयुक्त रूप से किया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा.रणवीर सिहं प्रधानाचार्य दीन मौहम्मद राजकीय इण्टर कालिज कम्हेडा और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी सुजीत बन्जारा ने सन्युक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।कार्यक्रम में आये संगीतकार सतपाल ने देशभक्ति गीत गाकर सभी का मन मोह लिया, नन्हे मुन्हे बच्चो ने भी सांस्कृतिक क्रार्यक्रम प्रस्तुत किये।विद्यालय की प्रधान अध्यापिका निशापाल द्वारा क्रमश: प्रथम,द्वितीय,त्तृतीय स्थान प्राप्त करने कक्षा पांच में समन,मुस्कान,अनम, कक्षा चार में शाजिया इकरा, मो.हासिम ,कक्षा तीन में फरहा , साईमा,फसीहा कक्षा दो में सिद्बार्थ, कुलसुम,सुशील कक्षा एक में बादल,.फवी,अरहमा नाज़ को पुरूस्कृत किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चो को सन्तोष चैरिटेबल ट्रस्ट रजि. के अध्यक्ष बिजेन्द्र उपाध्याय,सचिव सन्दीप राठी,ने मेडल एंव प्रमाण पत्र एंव प्रा.वि.जौली के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओ को शील्ड देकर सम्मानित किया,कार्यक्रम मे श्रीमती अंजलि सिंह, श्रीमती असराना,मौ.इमरान,कुलदीप सैनी, ओर प्रेमनाथ पाल,सतपाल धीमान,बिन्दू रानी,आदेश कुमार,दीपा रानी, श्रीमती अंजुम जैदी का सहयोग सराहनीय रहा ।।
प्राथमिक विद्यालय जौली में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन