मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। साथ ही सभी लोगों से घर में रहने की अपील भी की है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए लॉकडाउन का पालन करते हुए मुजफ्फरनगर स्थित इंद्रा कॉलोनी के लोगों अपनी गली और घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा बना दी है। आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर के इंद्रा कॉलोनी निवासी भारद्वाज स्टूडियो के डायरेक्टर प्रबुद्ध भारद्वाज ने अपने पड़ोस के सभी लोगों को अपने-अपने घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा बनाने के लिए कहा, जिसके बाद पड़ोस के सभी लोगों ने इस बात को गहनता से लिया और अपने-अपने घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा बना दी। इस दौरान प्रबुद्ध भारद्वाज ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर में ही रहे, कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले।
मुजफ्फरनगर के इंदिरा कॉलोनी में घरो के सामने बनाई लक्ष्मण रेखा