मेरठ जेल रोड पर एक बैठक आहूत हुई जिसमें राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड एवं सम्मिलित गणमान्य लोगों ने एक स्वर में कहा की एक भाजपा नेता द्वारा शाहीन बाग मे धरना ख़त्म कराने के लिए जाट समाज दिल्ली जाएगा यह बयान निंदनीय है जाट समाज के युवाओं को अपनी ऊर्जा अपने भविष्य बनाने में लगानी चाहिए।
हमारा कहना है कि धरना जारी रहे अथवा ख़त्म हो ये सोचना सरकार का काम है जाट समाज का नहीं हैं। हमारा मत स्पष्ट है समाज का युवा वर्ग अपनी ऊर्जा अपना भविष्य सुरक्षित करने में लगाये देश की सीमाओं पर समाज के बलिदानों को जाया न जाने दें खेलों में अपने प्रदर्शन और बेहतर करे जिससे राष्ट्र गौरवान्वित हो जाट समाज को किसी से राष्ट्रवादी परमणिकता नहीं चाहिए हमारा समाज मुज़फ़्फ़रनगर दंगे के दंश को आज तक झेल रहा है और हरियाणा आन्दोलन का दंश भी किसी से छिपा नहीं जाट समाज के युवाओं से अपील किसी के बहकावे में ना आए अपने विवेक का इस्तेमाल करे धरना हटवाना और क़ानून व्यवस्था सरकार का काम है। आन्दोलन किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार है।
इस अवसर पर गौरव बडौत, अमित तोमर, बदन सिंह, समरजीत जाखड,राजीव सिंह,आकाश राठी उपस्थित रहें।
धरना प्रदर्शन सभी का अधिकार, बहकावे में ना आए जाट समाज :रोहित