मेरठ जेल रोड पर बैठक आहूत हुई जिसमें राष्ट्रीय_जाट_महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड एवं सम्लित गणमान्य लोगों ने एक सवर में कहा की एक भाजपा_नेता_द्वारा शाहीन_बाग_धरना ख़त्म_कराने_के_लिए_जाट_समाज_दिल्ली जाएगा यह बयान निंदनीय है जाट समाज के युवाओं को अपनी ऊर्जा अपने भविष्य बनाने में लगानी चाहिए
हमारा कहना है के धरना जारी रहे अथवा ख़त्म हो ये सोचना सरकार का काम है जाट समाज का नहीं हैं हमारा मत स्पष्ट है समाज का युवा वर्ग अपनी ऊर्जा अपना भविष्य सुरक्षित करने में लगाये देश की सीमाओं पर समाज के बलिदानों को जाया न जाने दें खेलों में अपने प्रदर्शन और बेहतर करे जिससे राष्ट्र गौरवान्वित हो #जाट_समाज को किसी से राष्ट्रवादी_परमणिकता_नहीं_चाहिए हमारा_समाज_मुज़फ़्फ़रनगर_दंगे_के_दंश को_आज_तक_झेल_रहा_है_और_हरियाणा आन्दोलन_का_दंश_भी_किसी_से_छिपा #नहीं जाट समाज के युवाओं से अपील किसी के बहकावे में ना आए अपने विवेक का इस्तेमाल करे धरना हटवाना और क़ानूनव्यवस्था_सरकार_का काम_है और आन्दोलन किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार है। इस अवसर पर गौरव बडौत,अमित तोमर,बदन सिंह,समरजीत जाखड,राजीव सिंह,आकाश राठी उपस्थित रहें|
भाजपा नेता द्वारा शाहीन बाग धरना ख़त्म कराने के लिए जाट समाज दिल्ली जाएगा