आज दिनांक 22.01.2020 को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
मुजफफरनगर श्री एस0के0 पचौरी, के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की ओर से सम्राट इण्टर कालेज मुजफफरनगर में " शिक्षा बेटी का जन्म सिद्ध अधिकार' विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. अरशद सम्राट सम्राट इण्टर कालेज, अध्यापकगण,तथा कालेज में अध्ययनरत छात्र भी उपस्थित रहे। जिसमें उपस्थित लोगो को भारतीय सविधन में महिलाओं को प्राप्त विधिक अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बेटी के महत्व को समझाते हए बताया गया कि भारत के विकास में लडकियों का योगदान किसी भी दशा में लडको के योगदान से कम नही है लडकियों को शिक्षित किये जाने के बारे में जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकीम अहमद, के द्वारा उपस्थित समस्त लोगो को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा एवम् उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
श्री मुकीम अहमद, सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि दिनाक 08.02.2020 दिन शनिवार,को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर, व वाहृय न्यायालय बुढाना, तथा कलक्ट्रेट मुजफफरनगर में किया जायेगा। जिसमें आपराधिक,
138 एन0 आई0 एक्ट, बैक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, टेलीफोन, बिजली एवम् पानी के बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वाद, तथा सिविल वादों का निस्तारण किया जायेगा।
सम्राट इण्टर कालेज मुजफफरनगर में " शिक्षा बेटी का जन्म सिद्ध अधिकार' विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन