*मुजफ्फरनगर*। मंथन... एक नूतन प्रयास एवं संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि0) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सम्मेलन एवम शिक्षक सम्मान समारोह 2020 शुक्रताल मुज्जफरनगर में सम्पन्न हुआ।शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने-अपने क्षेत्र व नवाचारी कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मदरहुड यूनिवर्सिटी रूडकी के कुलपति प्रो0नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि समाज के प्रति अध्यापकों की जिम्मेदारी ज्यादा अहम है। सम्मान पाने वाले शिक्षक योग्य हैं लेकिन जो लोग शिक्षक सम्मान के दायरे में नहीं आये हैं। वे भी अपने क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रुड़की मेयर गौरव गोयल कहा कि शिक्षकों की समाज की दशा सुधारने और समाज के नौनिहालों को जिम्मेदार देश का नागरिक बनाने की अहम भूमिका है। इसलिए शिक्षक का सम्मान जरूरी है। शिक्षक भी बेहतर जिम्मेदारी निभाते हुए समाज को सही दिशा प्रदान करें।जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेन्द्र कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी नागल प्रमोद कुमार शर्मा,खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने ई मैग्जीन का लोकार्पण किया।मंथन के गीत को भी लांच किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक सदस्य संजय वत्स ने किया।कार्यक्रम में देश के 15राज्यों से आये शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों से आये शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए संस्कार शाला के निदेशक दीपक गोस्वामी ने कहा कि नवाचारी शिक्षा से बच्चों के अंदर नई प्रतिभा विकसित होती है विशिष्ट अतिथि सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षक नवाचार से शिक्षा में नित नए प्रयोग कर अनेक नवाचारी गतिविधियों के साथ शिक्षण कार्य कर रहे है जिससे बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है । अतिथिगणो ने नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य में भी अपने शिक्षण कार्य मे नवाचारी गतिविधियों को सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ रणवीर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि "मंथन एक नूतन प्रयास" के बैनर तले देश मे नित नए नवाचारी प्रयोग हो रहे है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।
कार्यक्रम में राजीव कुमार शर्मा, डॉ वी के शर्मा,दीपा कौशिक,जितेंद्र सिंह,संदीप शर्मा,अनुभव गुप्ता,विनीत स्टेनले, संजय वत्स, सन्दीप राठी, प्रदीप गहलोत, हरियाणा से मनोज पँवार,अमित त्यागी ,सह संयोजक बिजेन्द्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय शैक्षिक नवाचार सम्मेलन एवम शिक्षक सम्मान समारोह 2020 सम्पन्न