दिन में धूप देगी राहत, 7 व 8 जनवरी को बारिश के आसार

मौसम अपडेट: दिन में धूप देगी राहत, 7 व 8 जनवरी को बारिश के आसार


मौसमी उठापटक के बाद शनिवार को दिन भर गुनगनुी धूप की राहत देने वाले मौसम के तेवर अगले हफ्ते से बदल सकते हैं। मौसम विज्ञानियों ने इसकी संभावना जताई है। इन सबके बीच मौसम विभाग ने सुबह और रात के समय पश्चिमी उप्र और पूर्वी उप्र के कुछेक इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।


वहीं, रविवार को भी सुबह कोहरा रहने के बाद धूप निकली। जिससे लोगों को राहत मिली। छुट्टी का दिन होने से लोग पार्कों में टहलते देखे गए। एक जनवरी के बाद से सुबह कोहरा और ठंड के साथ ही दोपहर धूप निकल रही है।


आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि बारिश के बाद मौसम सामान्य हो रहा है, लेकिन अभी ये बदलेगा। पहाड़ों पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते 7 और 8 जनवरी के आसपास पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादलों की आवाजाही के बाद हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


उसके बाद सुबह और रात के तापमान की गिरावट से गलन ठिठुरन बढ़ेगी, लेकिन दोपहर के समय धूप मिलती रहेगी। उधर, प्रदेश में 5 डिग्री न्यूनतम पारे के साथ मुजफ्फरनगर और 5.9 डिग्री पारे के साथ फतेहगढ़ सबसे ठंडे स्थान रहे|