UPPSC BEO भर्ती 2019: आयोग ने किया स्पष्ट, बीएड, एलटी डिप्लोमा धारक बीईओ के योग्य

UPPSC BEO भर्ती 2019: आयोग ने किया स्पष्ट, बीएड, एलटी डिप्लोमा धारक बीईओ के योग्य


लोक सेवा आयोग की खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) भर्ती 2019 में शैक्षिक अर्हता को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे दूर करते हुए आयोग ने स्पष्ट किया है कि विज्ञापन में दी गई शैक्षिक अर्हता शिक्षाशास्त्र में स्नातक उपाधि का तात्पर्य बीएड से है।


परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त जो बीएड अर्हता धारित नहीं करते हैं तथा रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त एलटी डिप्लोमा धारित करते हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस पद की शैक्षिक अर्हता को लेकर भ्रम की स्थिति बना दी गई है। कई यूट्यूबर भी पद की अर्हता को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं। खासकरसे शिक्षाशास्त्र में स्नातक को लेकर भ्रम था। कुछ परीक्षार्थियों ने इस बारे में जानकारी के लिए आयोग में संपर्क किया था। जिस पर आयोग ने स्थिति स्पष्ट की है। आयोग ने बीईओ के 309 पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की है, जिसके लिए 13 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ है।