राजस्थान, यूपी, हरियाणा और गुजरात जाने वाली कई ट्रेनें 18 जनवरी तक रद्द

राजस्थान, यूपी, हरियाणा और गुजरात जाने वाली कई ट्रेनें 18 जनवरी तक रद्द
अजमेर रेल मण्डल के मावल-भीमाना रेलखण्ड पर दोहरीकरण कार्य के कारण सत्रह दिसम्बर से अगामी अठारह जनवरी तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 



उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शमार् के अनुसार इस कार्य के कारण कई रेलगाड़यिा रद्द, आंशिक रद्द की जायेगी वहीं कई गाड़यिा मार्ग परिवर्तन कर चलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कारण गाड़ी संख्या -
19403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर रेलगाड़ी 31 दिसम्बर, 19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक जनवरी, 19411 अहमदाबाद-अजमेर 29 दिसम्बर से चार जनवरी, 19412 अजमेर-अहमदाबाद 30 दिसम्बर से पांच जनवरी, 12547 आगरा कैन्ट-अहमदाबाद एक जनवरी, 12548 अहमदाबाद-आगरा कैन्ट दो जनवरी, 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद दो जनवरी,  22548 अहमदाबाद-ग्वालियर तीन जनवरी, 14321/11 बरेली-भुज 28 दिसम्बर से चार जनवरी, 14312/22  भुज-बरेली 29 दिसम्बर से पांच जनवरी, 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार दो एवं तीन जनवरी, 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद एक एवं दो जनवरी, 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 28 दिसम्बर एवं 31 दिसम्बर,   19264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर 30 दिसम्बर एवं दो जनवरी तथा गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुज्जफरपुर 26, 27 दिसम्बर एवं दो, तीन जनवरी को रद्द रहेगी। 



इसी तरह गाड़ी संख्या 19270 मुज्जफरपुर-पोरबंदर 29, 30 दिसम्बर एवं पांच, छह जनवरी, 19407 अहमदाबाद-वाराणसी  दो जनवरी, 19408  वाराणसी-अहमदाबाद चार जनवरी, 19409   अहमदाबाद-गोरखपुर  दो एवं तीन जनवरी, 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद चार एवं पांच जनवरी,19415 अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा  29 दिसम्बर, 19416 श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद 31 दिसम्बर, 19565  ओखा-देहरादून 27 दिसम्बर एवं तीन जनवरी, 19566 देहरादून-ओखा 29 दिसम्बर एवं पांच जनवरी, 19579 राजकोट-दिल्ली सराय दो जनवरी, 19580 दिल्ली सराय-राजकोट तीन जनवरी, 22949 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक जनवरी, 22950  दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस दो जनवरी, 79437 मेहसाना-आबूरोड 16 दिसम्बर से चार जनवरी तथा गाड़ी संख्या 79438  आबूरोड-मेहसाना 17 दिसम्बर से पांच तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। 


इस कार्य के कारण गाड़ी संख्या 54803, जोधपुर-अहमदाबाद  फालना-अहमदाबाद 17 दिसम्बर से पांच जनवरी, 54804 अहमदाबाद-जोधपुर अहमदाबाद-फालना 18 दिसम्बर से छह जनवरी, 54805, अहमदाबाद-जयपुर फालना-अहमदाबाद 17 दिसम्बर से पांच जनवरी, 54806, जयपुर-अहमदाबाद, अहमदाबाद-फालना 17 दिसम्बर से पांच जनवरी, 22663, चेन्नई-जोधपुर अहमदाबाद-जोधपुर 28 दिसम्बर तथा गाड़ी संख्या 22664, जोधपुर-चेन्नई  जोधपुर-अहमदाबाद को 30 दिसम्बर को आंशिक रुप से रद्द रहेगी।


श्री शर्मा ने बताया कि इस कारण जिन रेलगाड़यिों को मार्ग परिवर्तित कर चलाई जायेगी उनमें गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस को दो जनवरी को अजमेर-चित्तौडगढ-बेरछा मार्ग से, 12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक जनवरी को बेरछा-चित्तौडगढ-अजमेर से, 12479 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस 28 दिसम्बर से तीन जनवरी तक समदडी-भीलडी से, 12480 बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर 27 दिसम्बर से तीन जनवरी तक भीलडी-समदडी से, 14707 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस 28 दिसम्बर से तीन जनवरी तक समदडी-भीलडी मार्ग चलाई जायेगी। इसी तरह अन्य करीब तीस से अधिक रेलगाड़यिां परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।


 लखनऊ


ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल के PSO जयशंकर रॉय को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर,


ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से वापस जाते समय हुआ हादसा,


हादसे के बाद कार सवार फर्राटा भरते हुए फरार,


घायल को पहुंचाया गया सिविल हॉस्पिटल,


डॉक्टरों ने हालत गम्भीर बताते हुए ट्रामा सेंटर किया रेफर,


हज़रतगंज थाना क्षेत्र के गन्ना संस्थान के पास हुआ हादसा।


मुजफ्फरनगर


सपा के कद्दावर वरिष्ठ नेता  पूर्व नगर अध्यक्ष राशिद सिद्दकी की रुड़की रॉड स्थित बर्फखाने पर भारी पुलिस फोर्स के साथ कि गई सीलबन्दी हंगामा के बाद लगी फेक्ट्री पर सील