मेरठ के डीएम बोले- नहीं बदलेगा जिले का नाम, ऐसी बातों के लिए फुर्सत ही नहीं

मेरठ के डीएम बोले- नहीं बदलेगा जिले का नाम, ऐसी बातों के लिए फुर्सत ही नहीं
मेरठ के जिलाधिकारी का कहना था, 'इस साल फरवरी में हिंदू महासभा के सदस्यों की ओर से शिकायत मिली थी हमने जवाब भी दिया था कि नाम परिवर्तन पर विचार नहीं किया जाएगा। मैंने उन्‍हें ताजा जवाब भेज कर फिर से कहा है कि मेरठ का नाम नहीं बदलेगा।'
मेरठ के जिलाधिकारी ने इस बात से इनकार किया है कि जिले का नाम बदलकर 'गोडसे नगर' किए जाने की कोई योजना है
एक दिन पहले यूपी सरकार के राजस्‍व विभाग ने मेरठ के जिलाधिकारी से नाम परिवर्तन के संबंध में जवाब में मांगा था
खबर थी कि मेरठ की अखिल भारतीय हिंदू महासभा की इकाई ने जनसुनवाई पोर्टल पर इससे जुड़ी शिकायत दर्ज कराई थी


यूपी के जिले मेरठ के जिलाधिकारी ने इस बात से इनकार किया है कि जिले का नाम बदलकर 'गोडसे नगर' किए जाने की कोई योजना है। एक दिन पहले यूपी सरकार ने मेरठ के जिलाधिकारी से इस संबंध में जवाब में मांगा था। खबर थी कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर इससे जुड़ी शिकायत दर्ज कराई थी।
जिलाधिकारी अनिल धींगड़ा ने कहा, 'हमारे पास इस तरह के अनुरोध पर विचार करने के लिए कोई जगह नहीं है। हमें इस साल फरवरी में हिंदू महासभा के सदस्यों की ओर से शिकायत मिली थी हमने जवाब भी दिया था कि नाम परिवर्तन पर विचार नहीं किया जाएगा। हालांकि, इस पर हमारा उत्‍तर अभी लंबित दिखाया जा रहा है। मैंने उन्‍हें ताजा जवाब भेज कर फिर से कहा है कि मेरठ का नाम नहीं बदलेगा।'


हिंदू महासभा ने की थी मांग
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मेरठ के जिला अध्‍यक्ष, अभिषेक अग्रवाल ने कहा, 'हमारे लिए नाथूराम गोडसे एक महान हस्‍ती हैं, अगर मेरठ का नाम उनके नाम पर जाता है तो यह गर्व की बात होगी। हमने 15 नवंबर, 2018 को यह मांग उठाई थी लेकिन जिला प्रशासन को मामले पर फैसला लेने में एक साल का समय लगा था।'


रावण की ससुराल के नाम से मशहूर था
मेरठ के गजेट के अनुसार, मेरठ का नाम मंदोदरी के पिता और रावण के ससुर मयासुर के नाम पर 'मयराष्‍ट्र' रखा गया था। समय बीतने पर मयराष्‍ट्र ही बिगड़ते-बिगड़ते मेरठ हो गया।