*चरथावल पुलिस ओर शातिर लूटेरा बदमाश से मुठभेड*
मुज़फ्फरनगर थाना चरथावल पुलिस द्वारा पुलिस कार्यवाही एक शातिर लूटेरा 25 हजार का ईनामी अभियुक्त घायल गिरफ्तार कब्जे से अवैध शस्त्र व चोरी की मोटरसाईकिल बरामद थाना चरथावल पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान शातिर लूटेरा चोर अभियुक्त को रजवाहा अलावलपुर के पास से घायल गिरफ्तार किया गया घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है घायल अभियुक्त पर संगीन धाराओं लूट,चोरी,गौकशी आदि) में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है