वनडे / कोहली का 300+ के लक्ष्य का पीछा करते समय सबसे बेहतरीन औसत, 10 पारियों में 7 शतक
भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में दुनिया के 7वें बल्लेबाज।
भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में दुनिया के 7वें बल्लेबाज।
भारतीय टीम ने 10 साल में 10वीं बार 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया
इसमें विराट कोहली ने 141.85 के सर्वाधिक औसत से 993 रन बनाए
कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में दुनिया के 7वें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज
उन्होंने अब तक 242 मैच में 59.84 की औसत से 11,609 रन बनाए
विराट कोहली का वनडे में 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन औसत 141.85 रहा। पिछले 10 साल में टीम इंडिया ने वनडे में 10वीं बार 300+ रन का लक्ष्य हासिल किया। इसमें कोहली ने 7 शतक और एक अर्धशतक लगाया। रविवार को विराट कोहली की वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक वनडे में 85 रन की पारी खेली। वे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
कोहली ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 2455 रन बनाए। वहीं, रोहित ने 2442 रन बनाए। कोहली के वनडे में इस साल 1377 रन हैं। इस मामले में वे रोहित (1490 रन) से पीछे हैं।
भारत ने अपना 14वां सबसे बड़ा वनडे लक्ष्य हासिल किया
कोहली की पारी के बदौलत भारत ने वनडे में अपना 14वां सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। विंडीज ने 316 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। भारत ने अक्टूबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में अपना सबसे बड़ा 362 रन का टारगेट चेज किया था।
कोहली ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ा
कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में दुनिया के 7वें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 242 मैच में 59.84 की औसत से 11609 रन बनाए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर 18,426 रन के साथ दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (11,579) को पीछे छोड़ा है